सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमटीएनएल भी टेलिकॉम कंपनियों में चल रहे टैरिफ वॉर में शामिल हो गई है। कंपनी ने एक अप्रैल से लागू होने वाले अपने 319 रुपए के नए प्लान की घोषणा की है। इसमें कंपनी ग्राहकों को प्रतिदिन दो जीबी 3जी डाटा और एमटीएनएल के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसकी 31वीं सालगिरह पर वह दिल्ली और मुंबई में अपने ग्राहकों को वह यह सौगात दे रही है। कंपनी ने कहा कि 319 रुपए का प्लान 28 दिन की वैधता वाला होगा।

28 दिन के बाद ग्राहकों को सुविधा जारी रखने के लिए फिर से 319 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। कंपनी ने कहा कि यह प्रमोश्नल ऑफर 90 दिन तक वैलिड रहेगा। इसके अलावा ग्राहकों को एमटीएनएल से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए हर दिन 25 मुफ्त मिनट मिलेंगी। मुफ्त मिनट खत्म होने के बाद ग्राहकों को 25 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाएगा। बता दें कि 23 मार्च को बीएसएनएल ने भी इसी तरह का ऑफर पेश किया था, जिसमें ग्राहकों को 339 रुपए कीमत में 28 दिन के लिए हर दिन 2 जीबी का डेटा दिया जाएगा।

क्या था बीसीएनएल का प्लान:

इस पैक में बीएसएनएल से बीएसएनएल के नेटवर्क पर पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी है। कंपनी ने कहा कि स्पेशल वाउचर 339 रुपए में ग्राहक बीएसएनएल नेटवर्क पर असीमित कॉल कर सकेंगे और साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन उपयोग कर सकेंगे। बीएसएनएल से बीएसएनएल कॉल अनलिमिटेड ही होंगी, लेकिन अन्य नेटवर्क पर 25 मिनट प्रतिदिन की लिमिट है। 25 मिनट के बाद यूजर को 25 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज किया जाएगा।  इसकी वैधता 28 दिन के लिये होगी। यह पेशकश 90 दिनों के लिए दी गई थी।

देश की सभी टेलिकॉम कंपनियां रिलायंस जियो की सस्ती कीमतों से प्रतियोगिता करने की होड़ में लगी हैं। रिलायंस जियो 303 रुपए कीमत में एक महीने के लिए प्रतिदिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग पेश कर रही है। हालांकि इसके लिए जियो ग्राहक को प्राइम मेंबर होना आवश्यक है।