दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ऑरिजिन का न्यू शेफर्ड रॉकेट 20 जुलाई को स्पेस की यात्रा करेगा। लेकिन 28 मिलियन डॉलर करीब 205 करोड़ रुपए की बोली लगाकर एकमात्र सीट पाने वाला शख्स अब इस सफर पर नहीं जा सकेगा। फ्लाइट के शेड्यूल को लेकर इस शख्स ने सफर पर जाने से इनकार कर दिया है। हालांकि, ब्लू ऑरिजिन ने अभी तक इस शख्स की पहचान नहीं बताई है।

बोली लगाकर सीट जीतने वाले शख्स के स्थान पर अब एक 18 वर्षीय फिजिक्स छात्र जेफ बेजोस के साथ उड़ान भरेगा। ब्लू ऑरिजिन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ओलिवर डैमेन नामक इस छात्र के पिता एक इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म के प्रमुख हैं। ब्लू ऑरिजिन के रॉकेट न्यू शेफर्ड की पहली स्पेस यात्रा में कुल चार लोग सफर करेंगे। इसमें ओलिवर के अलावा ब्लू ऑरिजिन के फाउंडर जेफ बेजोस, उनके भाई मार्क बेजोस और महिला पायलट वैली फंक शामिल हैं। इस सफर के साथ ओलिवर ब्लू ऑरिजिन के पहले भुगतान करने वाले ग्राहक भी बन जाएंगे।

पिछले सप्ताह मिली ओलिवर को सूचना : ब्लू ऑरिजिन ने पिछले सप्ताह ही ओलिवर को स्पेस यात्रा के लिए चुने जाने की सूचना दी थी। ब्लू ऑरिजिन के न्यू शेफर्ड रॉकेट में सफर करने वाले चौथे यात्री का चयन पिछले महीने नीलामी के जरिए किया गया था। तब चुने गए शख्स ने 28 मिलियन डॉलर की बोली लगाई थी। हालांकि, ब्लू ऑरिजिन ने यह जानकारी नहीं दी है कि स्पेस के इस सफर के लिए ओलिवर कितना पैसा देंगे। ब्लू ऑरिजिन ने कहा है कि ओलिवर से मिलने वाली राशि को भी चैरिटी के लिए दान कर दिया जाएगा। नीलामी में मिले 28 मिलियन राशि पिछले सप्ताह स्पेस एजुकेशन एंड एडवोकेसी ग्रुप्स को दान में दे दी गई थी।

1 सीट के लिए 159 देशों के लोगों ने कराया था रजिस्ट्रेशन : न्यू शेफर्ड की एकमात्र सीट पर स्पेस का सफर करने के लिए 159 देशों के 7,600 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसके बाद नीलामी के जरिए इस सीट पर सफर करने वाले विजेता की घोषणा हुई थी। हालांकि, ब्लू ऑरिजिन ने अभी तक नीलामी के विजेता का नाम नहीं बताया है। ब्लू शेफर्ड रॉकेट करीब 11 मिनट का सफर करेगा। बताया जा रहा है कि यह रॉकेट 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर केरमेन लाइन तक का सफर करेगा। इस लाइन को पृथ्वी के वातावरण और स्पेस के बीच बाउंड्री के रूप में जाना जाता है।

अपने रॉकेट पर स्पेस का सफर करने वाले दूसरे शख्स होंगे बेजोस : अपनी ही कंपनी के रॉकेट में स्पेस का सफर करने वाले जेफ बेजोस दुनिया के दूसरे शख्स बन जाएंगे। हाल ही में वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैन्सन ने अपनी ही कंपनी के रॉकेट से स्पेस की यात्रा की है। जेफ बेजोस दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर भी हैं। हाल ही में उन्होंने अमेजन के सीईओ का पद छोड़ा है।