हाल में स्‍टीव बॉल्‍मर उस विशि‍ष्‍ठ क्‍लब में शामिल हो गए हैं , जिनकी दौलत 100 अरब डॉलर या उससे ज्‍यादा है। उनकी दौलत में इस साल 20 अरब डॉलर से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिल चुकी है। टॉप 10 में सिर्फ लैरी एलिसन ही एकमात्र ऐसे अरबपति हैं , जिनके पास 100 अरब डॉलर से कम की दौलत है। वो भी जल्‍द ही इस लिस्‍ट में शामिल हो सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव बाल्मर की कुल संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा हो गई है। दौलत की इस ऊंचाई पर पहुंचने वाले दुनिया के 9वें व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, ओरैकल कार्पोरेशन के संस्थापक लैरी एलिसन की बुधवार को कुल नेटवर्थ 98.6 बिलियन डॉलर थी। वो भी जल्‍द इस लिस्‍ट में शामिल हो सकते हैं।

65 वर्षीय बाल्मर, जिन्होंने 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ के रूप में कदम रखा और अब एनबीए के लॉस एंजिल्स क्लिपर्स के मालिक हैं, ने इस साल अपनी संपत्ति में 20.1 अरब डॉलर की वृद्धि देखी है, जबकि एलिसन ने अपने नेटवर्थ में इस साल 18.9 अरब डॉलर जोड़े हैं।

टेक शेयरों में इजाफे की वजह से दुनिया के अमीरों की नेटवर्थ में उछाल आया है। जिसमें से 7 अरबपति ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा है और जिनकी कंपन‍ियों के शेयरों में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, इस रैली के सबसे बड़े प्राप्तकर्ताओं में से हैं और अब उनकी कुल संपत्ति 212.1 बिलियन डॉलर है।

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों ने वर्ष की शुरुआत से अपने नेटवर्थ में लगभग 245 बिलियन डॉलर इजाफा किया है। अब उनकी कुल सामूहिक रूप से संपत्‍त‍ि 1.36 ट्रिलियन हो गई है। जिनमें से ज्यादातर टेक कंपनियों के प्रमुख है। ताज्‍जुब की बात तो यह है किे इनमें से अधि‍कतर अमरीकी हैं। इस लि‍स्‍ट में एक फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं जिनकी संपत्‍त‍ि 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा है। जो दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्‍स हैं।

दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों की संपत्‍ति‍ में हुआ इतना इजाफा

नाम कुल संपत्‍त‍ि ( ब‍िलियन डॉलर में )इस साल कितना इजाफा ( ब‍िलियन डॉलर में )
जेफ बेजोस212.121.9
एलन मस्‍क177.27.5
बर्नार्ड अरनॉल्ट169.455.0
बिल गेट्स148.316.6
मार्क जुकरबर्ग130.426.9
लैरी पेज115.432.9
सर्जी ब्रि‍न111.531.7
वॉरेन बफे101.513.8
स्‍टीव बॉल्‍मर100.520.1
लैरी एलिसन98.618.9

Source: Bloomberg Billionaires Index