मीडिया कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड (जील) ने अपने खेल चैनल टेन स्पोर्ट्स को पूर्ण नकदी करार के तहत सोनी पिक्चर्स को 38 करोड़ 50 लाख डालर (लगभग 2579 करोड़ रुपए) में बेच दिया है। जील ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि कंपनी के बोर्ड निदेशकों ने कंपनी के खेल प्रसारण व्यवसाय की सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) को बिक्री और स्थानातंरण की स्वीकृति दे दी है। यह पूर्ण नकदी करार 38 करोड़ 50 लाख डालर का है। जील ने कहा कि कंपनी और उसकी अधीनस्थ कंपनियों ने इस संबंध में जरूरी करार पूरा कर लिया है।
कंपनी ने बताया कि फिलहाल उसका खेल प्रसारण व्यवसाय मारिशस की ताज टीवी लिमिटेड के अंतर्गत आता है जो टेलीविजन चैनलों के ‘टेन’ ब्रांड के टीवी चैनलों और ताज टेलीविजन (इंडिया) के जरिए सामग्री के वितरण और प्रसारण का व्यवसाय करता है। ताज टेलीविजन (इंडिया) के पास मारिशस के ताज टीवी लिमिटेड के स्वामित्व वाले खेल चैनल के भारत में डाउनलिंकिंग, वितरण, विपणन और खेल चैनल पर विज्ञापन की बिक्री के एक्सक्लूसिव अधिकार हैं।