टैक्सी बुकिंग ऐप Ola ने अपने टैक्सी फॉर श्योर बिजनेस को बंद करने का फैसला कर लिया है। ओला ने अपनी प्रतिद्वंदी TaxiForSure को डेढ़ साल पहले 200 मिलियन डॉलर में खरीदा था और दोनों सर्विस को एक साथ मिला लिया था। जिससे आप ओला ऐप के जरिए ही टैक्सी फॉर श्योर कार को बुक कर सकते थे। मगर खबर है कि अब कंपनी टैक्सी फॉर श्योर ब्रांड को पूरी तरह बंद कर रही है। अगर ऐसा हुआ तो करीब 700 लोगों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी। हालांकि, कंपनी का पीआर देखने वाली फर्म ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि TaxiForSure को बंद नहीं किया गया है, बल्कि ओला माइक्रो के साथ मिला दिया गया है। इस कदम से ओला माइक्रो की लोकप्रियता काफी बढ़ी हैै और 90 शहरों में इसकी मौजूदगी है।

ओला टैक्सी सर्विस को भारत में सबसे कड़ी टक्कर अमेरिकी कंपनी उबर से मिल रही है। कंपनी ने उबर को भारतीय बाजार में पछाड़ने की योजना के अंतर्गत ही टैक्सी फॉर श्योर का अधिग्रहण किया था।