Tata Sky के नए ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। Tata Sky ने अपने उपभोक्ताओं को फ्री में Amazon Fire TV Stick देने की बात कही है। हाल ही में Tata Sky देश की सबसे बड़ी DTH operator कंपनी बन गई है। इससे पहले Dish TV इस मुकाम पर थी लेकिन उपभोक्ताओं के पास सुविधाओं की भरमार कर Tata Sky अभी टॉप पर पहुंच गई है। टाटा स्काई ने हाल ही में Binge service की शुरुआत की है। इस सर्विस के तहत कंपनी ने ग्राहकों को कई सुविधाएं देने की बात कही है। इस सर्विस के तहत Tata Sky की तरफ से दिये जा रहा मुफ्त Amazon Fire TV Stick लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

जहां दूसरे डीटीएच ऑपरेटर OTT content अपने ग्राहकों तक Hybrid Set-Top Box के जरिए पहुंचाते हैं वहीं इस मामले में टाटा स्काई ने अनोखा तरीका इजाद किया है। टाटा स्काई के Binge service के जरिए ग्राहक OTT content का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके लिए ग्राहकों को टाटा स्काई को कोई भी कीमत चुकाने की जरुरत नहीं है। बल्कि इसके बदले उन्हें सर्विस पाने के लिए ग्राहकों को मासिक सब्सक्रिप्शन चार्ज चुकाना होगा जो कि 249 रुपया प्रति महीना होगा।

इस सब्सक्रिप्शन के साथ सबसे बड़ा फायदा यह है कि उपभोक्ता को Amazon Fire TV Stick भी दिया जा रहा है और उन्हें फायर स्टिक के बदले कोई कीमत नहीं चुकानी होगी। बता दें कि अगर आप टाटा स्काई के Amazon Fire TV Stick को इस सब्सक्रिप्शन के बिना लेना चाहते हैं तो आपको 3,999 रुपए चुकाने होंगे। टाटा स्काई के Amazon Fire TV Stick के साथ Alexa remote भी दिया जाता है जिसे आप voice commands के जरिए भी कंट्रोल कर सकते है।

आपको बता दें कि टाटा स्काई के Binge service के जरिए आप केवल 249 रुपए चुकाकर Hotstar, Hungama Play और SunNxt का लुत्फ उठा सकते हैं। Binge service लेने के बाद अगर कोई टीवी शो आप मिस कर जाते हैं तो यह कार्यक्रम सब्सक्राइब्रस के लिए 1 हफ्ते तक मौजूद रहेगा।