टाटा मोटर्स ने अपने आगामी माडल का नाम बदलकर टियागो कर दिया है। इससे पहले, कंपनी ने इस माडल का नाम जिका रखने का विचार किया था। जिका वाइरस से महामारी फैलने के मद्देनजर इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने जल्द ही लांच होने वाली हैचबैक कार का नाम जिका से बदलने का निर्णय किया था।
कंपनी ने कहा कि कई देशों में जिका महामारी फैलने से लोगों को भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ा जिसके बाद एक जिम्मेदारी भरी कार्रवाई के तौर पर कंपनी ने इस कार का नाम बदलने के इरादे की घोषणा की थी। कंपनी नियामकीय पंजीकरण के लिए आवेदन करेगी और मार्च अंत तक इस कार को बाजार में लांच करने की दिशा में काम कर रही है।