Swiggy IPO Stock Price Listing Updates : आखिरकार फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) का आईपीओ आज लिस्ट हो गया। आज 13 नवंबर को स्विगी के शेयरों की बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टिंग हुई। बीएसई पर स्विगी के शेयर 5.64 फीसदी (22 रुपये) के प्रीमियम के साथ 412 रुपये पर लिस्ट हुआ। जबकि एनएसई पर शेयर 30 रुपये की मजबूती के साथ 420 रुपये पर लिस्ट हुआ। बता दें कि स्विगी के आईपीओ का इश्यू प्राइस 390 रुपये था। लेकिन सबसे खास बात है कि आईपीओ आते ही स्विगी के 500 कर्मचारी करोड़पति बन गए हैं। जी हां ESOP (Employee Stock Ownership Plan) के चलते ऐसा हुआ है। आपको बताते है आखिर ESOP है क्या…
ESOP (Employee Stock Ownership Plan) क्या है?
ESOP के तहत, एम्पलॉयर यानी कंपनी अपने कर्मचारियों को कम या बिना किसी खर्च के कंपनी के स्टॉक ऑफर करती है। जिसे वे एक निश्चित समय के बाद एक तय दाम पर रिडीम कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन शेयरों के बदले उन्हें पैसा मिलता है।
Gold Rate Today: सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 70000 के नीचे पहुंचा गोल्ड रेट, शादी सीजन में बड़ी राहत
Swiggy के 500 से ज्यादा कर्मचारियों की मौज
स्विगी के आईपीओ की लिस्टिंग से 500 से ज्यादा कर्मचारियों के मजे आ गए हैं। जी हां, दोनों स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयरों की लिसटिंग के बाद हर कर्मचारी ने 1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 5000 मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों को 390 रुपये प्रति शेयर के ज्यादा प्राइस बैंक पर लगभग 9000 करोड़ रुपये के ESOP ऑप्शन का पेमेंट करेगी।
गौर करने वाली बात है कि जुलाई में स्विगी ने कंपनी के कर्मचारियों के लिए 500 करोड़ रुपये ESOP बायबैक प्रोग्राम लॉन्च किया था।
Share Market Today: लाल हुआ शेयर बाजार, Sensex में 239 अंकों की गिरावट, Nifty 24000 के नीचे
ऑनलाइन फूड एवं पेय पदार्थों की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी स्विगी का शेयर अपने इश्यू मूल्य 390 रुपये से करीब आठ प्रतिशत की बढ़त के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ। बीएसई पर शेयर 5.64 प्रतिशत के उछाल के साथ 412 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 7.67 प्रतिशत चढ़कर 419.95 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर शेयर ने 7.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 420 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 89,549.08 करोड़ रुपये रहा। स्विगी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को शेयर बिक्री के अंतिम दिन गत शुक्रवार तक 3.59 गुना अभिदान मिला था।
बेंगलुरु स्थित कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 371-390 रुपये प्रति शेयर तय किया गया। कंपनी का आईपीओ 4,499 करोड़ रुपये के नए शेयर और 6,828 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था।