भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार (29 जुलाई) को एक बार फिर से रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा। अबकी राजन ने लघु एवं मझोले उपक्रमों की वृद्धि दर में गिरावट के लिए राजन पर हमला बोला है। स्वामी ने ट्वीट किया, ‘जैसा आपने देखा है कि एमएसएमई वृद्धि दर में पिछले एक साल के दौरान भारी गिरावट आई है। 2015-16 के आंकड़ों में अधिक तेज गिरावट दिखी है। यह आर3 का प्रभाव है।’
स्वामी पूर्व में भी ब्याज दरों को ऊंचा रखने के राजन की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने रघुराम राजन के लिए आर-3 का इस्तेमाल किया है। अपने ट्वीट के साथ स्वामी ने उनके द्वारा राज्यसभा में सूक्ष्म, लघु और मझोले उपक्रमों के प्रदर्शन पर उठाए गए सवाल को भी संलग्न किया है।