Complete List for Stock Market Holidays for 2025: शेयर बाजार अगल साल यानी 2025 में कब-कब बंद रहेगा? शेयर बाजार से जुड़े लोगों को अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) ने 2025 में स्टॉक मार्केट की छुट्टियों की लिस्ट रिलीज कर दी है। जी हां, शेयर मार्केट ट्रेडिंग हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक सालभर में कुल 14 ट्रेडिंग हॉलिडेज दी गई हैं। बता दें कि फरवरी, मई, नवंबर और दिसंबर में एक-एक दिन की छुट्टी है। वहीं मार्च और अगस्त में दो दिन छुट्टी रखी गई है। वहीं अप्रैल और अक्टूबर में कुल तीन दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेगा।

गौर करने वाली बात है कि शेयर बाजार में होने वाली इन छुट्टियों को बड़े त्यौहार और मौकों पर के हिसाब से दिया जाता है। इस दौरान स्टॉक मार्केट मे किसी तरह का कीरोबार नहीं होती है।

रेल यात्री ध्यान दें! AC में सफर करना हो सकता है महंगा, जानें जनरल क्लास के किराए को लेकर रेलवे का क्या प्लान

हम आपको बता रहे हैं कि सालभर में स्टॉक एक्सचेंज को किस-किस दिन बंद रखा जाएगा। देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट:

-26 फरवरी 2025 (बुधवार): महाशिवरात्रि
-14 मार्च 2025 (शुक्रवार): होली
-31 मार्च, 2025 (सोमवार): ईद-उल-फितर (रमज़ान ईद)
-10 अप्रैल, 2025 (गुरुवार): श्री महावीर जयंती के अवसर पर
-14 अप्रैल, 2025 (सोमवार): डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती
-18 अप्रैल 2025 (शुक्रवार): गुड फ्राइडे
-1 मई, 2025 (गुरुवार): महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर
-15 अगस्त 2025 (शुक्रवार): स्वतंत्रता दिवस
-27 अगस्त 2025 (बुधवार): गणेश चतुर्थी
-2 अक्टूबर, 2025 (गुरुवार): महात्मा गांधी जयंती/दशहरा के कारण
-21 अक्टूबर, 2025 (मंगलवार): दिवाली- लक्ष्मी पूजन के अवसर पर
-22 अक्टूबर 2025 (बुधवार): दिवाली बलिप्रतिपदा है
-5 नवंबर, 2025 (बुधवार): प्रकाश गुरुपर्व श्री गुरु नानक देव के अवसर पर
-25 दिसंबर 2025 (गुरुवार): क्रिसमस

World’s Richest 2024: अडानी-अंबानी को लगा बड़ा झटका, घट गई दौलत, एलीट सेंटी बिलेनियर्स क्लब से बाहर

गौर करने वाली बात है कि 2025 में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन रविवार है। इसके अलावा श्री राम नवमी 6 अप्रैल (रविवार) को है।
वहीं बकरीद की छुट्टी के दिन 7 जून (शनिवार) है जबकि मुहर्रम भी 6 जुलाई (रविवार) के दिन है।

बता दें कि आमतौर पर स्टॉक मार्केट इन दिनों पर भी बंद रहता है और कोई ट्रेडिंग सेशन का आयोजन नहीं होता। लेकिन इस बार ये दिन वीकेंड पर हैं जिसके चलते स्टॉक मार्केट में नियमित दिनों के व्यापारिक सत्र (Trading hours) पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।