Stock Market Today 4 October 2024: भारतीय शेयर बाजार में आज (4 अक्टूबर 2024) एक बार फिर धीमी शुरुआत हुई। गुरुवार (4 अक्टूबर 2024) को 4 महीने की सबसे बड़ी गिरावट झेलने के बाद स्टॉक मार्केट आज भी लाल रंग के निशान पर खुला। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों धीमे कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 354.67 अंक गिरकर 82,142.43 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 114.1 अंक फिसलकर 25,136 अंक पर रहा।

Stock market today updates: इन शेयरों को फायदा-नुकसान

SBI Life Insurance, ONGC, IndusInd Bank, HDFC Life Insurance और Axis Bank निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरो में रहे। वहीं BPCL, Bajaj Finance, Trent, Hero MotoCorp और NTPC लाल रंग के निशान पर कारोबार कर रहे थे।

कल जारी होगी पीएम किसान की 18वीं किस्त, ऐसे चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस, हर अपडेट यहां

Share market today updates: Diffusion Engineers की फ्लैट लिस्टिंग

Diffusion Engineers आज नेशन स्टॉक एक्सचेंजर पर लिस्ट हो गया। अपने इश्यू प्राइस से यह शेयर 15 प्रतिशत प्रीमियम रेट पर लिस्ट हुआ। वहीं बीएसई पर यह शेयर 12 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 188 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी के स्टॉक आज हुई लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में 34 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे।

Share market today updates: सेंसेक्स पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। चीन का शंघाई कम्पोजिट अवकाश के कारण आज और इस पूरे सप्ताह बंद रहेगा। अमेरिकी बाजार गुरुवार (3 अक्टूबर 2024) को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.57 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 15,243.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

एजेंसी इनपुट के साथ