Stock Market Crash: भारतीय शेयर बाजार में जारी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। कारोबार सत्र के पहले दिन आज (6 जनवरी 2025) को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर ढह गया। दोपहर 12.30 के आसपास Sensex में करीब 1200 पॉइन्ट से ज्यादा की गिरावट हो गई जबकि NSE Nifty 400 पॉइन्ट तक जा गिरा। दोपहर के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,263.16 अंक की गिरावट के साथ 77,959.95 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 403.25 अंक फिसलकर 23,601.50 पर रहा। टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स जैसे कई बड़े शेयर नुकसान में कारोबार करते दिखाई दिए।
अचानक क्यों गिरा शेयर बाजार
विदेशी पूंजी की निकासी के बीच घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को दोपहर के कारोबार के दौरान भारी गिरावट आई। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख ने भी घरेलू बाजार पर दबाव बनाया।
टाटा स्टील से लेकर अडानी तक डूबे
शेयर बाजार में दोपहर को आई अचानक बड़ी गिरावट का सबसे ज्यादा असर टाटा स्टील के शेयर (Tata Steel Share) पर देखने को मिला। खबर लिखे जाने तक टाटा स्टील का शेयर 3.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 133.14 रुपये पर कारोबार कर रहा था। अडानी पोर्ट्स शेयर में भी 2 फीसदी की गिरावट हुई। जबकि IOC का शेयर (Indian Oil Share) आज 3.72 प्रतिशत फिसल गिया और गिरकर 133.15 रुपये पर आ गया। इसके अलावा Vodafone Idea के शेयर में भी 3.99 प्रतिशत की गिरावट हो चुकी है और यह अभी 7.94 रुपये पर है।
स्मॉलकैप-मिडकैप भी डूबे
मिडकैप कंपनियों में IREDA Share (6.06 प्रतिशत) गिरकर 216 रुये, Hindustan Petrolium Share (5.10 प्रतिशत) गिरकर 391.90 रुपये और Suzlon Share, 4.72 प्रतिशत गिरकर 59 रुये पर कारोबार करता दिखा।
स्मॉलकैप कंपनियों में शामिल Jai Corp Ltd Share सबसे ज्यादा 9.20%, जबकि AGI Share 8.31% टूट गया। इसके अलावा Siysil Share में 7.63% की गिरावट हुई। जबकि Morpen Lab Share (6.96%) और Dhani Share (6.92%) फिसलकर ट्रेड कर रहा था।
Sensex पर किन शेयरों को फायदा-नुकसान
बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में में टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, जोमैटो और एनटीपीसी के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। केवल टाइटन और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को भी बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
शेयर मार्केट में हुई थी पॉजिटिव शुरुआत
इससे पहले आज (6 जनवरी 2025) सुबह बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 296.94 अंक चढ़कर 79,520.05 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 85.2 अंक की बढ़त के साथ 24,089.95 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में दोनों सूचकांक नकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने लगे थे।