Standard Glass Lining IPO Allotment Status: स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ के शेयरों का फाइनल अलॉटमेंट आज (9 जनवरी) को किया जाएगा। बता दें कि Standard Glass Lining Technology आईपीओ 6 से 8 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। अब उन निवेशकों को बेसब्री से इस बात को जानने का इंतजार है कि उन्हें आईपीओ मिला है या नहीं।
बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों का बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। और हाई-डिमांड आईपीओ की शेयर बाजार में दमदार लिस्टिंग होने की उम्मीद है।
लाखों सरकारी कर्मचारियों को सैलरी बढ़ने का इंतजार, क्या बजट 2025 में होगा आठवें वेतन आयोग का ऐलान?
Standard Glass Lining Technology IPO के लिए अप्लाई करने वाले निवेशक ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
BSE, NSE,और रजिस्ट्रार Kfin Technologies की वेबसाइट पर जाकर आप यह पता कर सकते हैं कि आपको यह आईपीओ मिला है या नहीं।
गुड न्यूज! आपकी EMI हुई कम, लोन भी सस्ता, इस बैंक ने की ब्याज दर में कटौती, चेक करें पूरी डिटेल
Standard Glass Lining Technology IPO के अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने का तरीका…
BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
-सबसे पहले BSE के IPO अलॉटमेंट पेज पर जाएं
-इसके बाद issue type के तौर पर ‘Equity’ ऑप्शन सिलेक्ट करें
-अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से ‘Standard Glass Lining Technology’ विकल्प चुनें
-इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN एंटर करें
-अब अपना अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए ‘Search’ पर क्लिक करें
NSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
-सबसे पहले NSE IPO के बिड वेरिफिकेशन (bid verification) पोर्टल पर जाएं
-लॉगइन करें और अगर आप नए यूजर हैं तो रजिस्टर करें
-अब लिस्ट से ‘Standard Glass Lining Technology’ ऑप्शन सिलेक्ट करें
-इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर और PAN प्रोवाइड करें
-अपना स्टेटस चेक करने के लिए Submit पर क्लिक करें
Kfin Technologies की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस
-सबसे पहले Kfin Technologies के IPO allotment पेज पर जाएं
-अब डिस्प्ले पर दिखने वाले पांच सर्वर में से कोई एक सिलेक्ट करें
-अब कंपनी लिस्ट से ‘Standard Glass Lining Technology’ ऑप्शन चुनें
-इसके बाद अपने एप्लिकेशन नंबर, PAN या Demat डिटेल एंटर करें
-अपना अलॉटमेंट स्टेटस देखने के लिए कैप्चा एंटर करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें
अलॉटमेंट प्रोसेस के बाद कंपनी के शेयरों को भारतीय सूचकांकों पर BSE व NSE पर 13 जनवरी को लिस्ट किया जाएगा।
Standard Glass Lining Technology IPO GMP
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के शेयर का दाम GMP अभी 91 रुपये ऊपर चल रहा है और यह अपने इश्यू प्राइस से 65 प्रतिशत ऊपर प्रीमियम यानी 231 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है।