श्रीलंका को कोलंबो बंदरगाह में कंटेनर टर्मिनल के निर्माण और परिचालन के लिए भारत से निवेशक की तलाश है। गौरतलब है कि इस बंदरगाह पर चीन की मौजूदगी बहुत अधिक है। बंदरगाह मंत्री अर्जुन रणतुंगा ने कहा कि वे चाहेंगे कि भारतीय निवेशक कंसोर्टियम में कम से कम 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ले जो कोलंबो बंदरगाह के ‘ईस्ट टर्मिनल’ का परिचालन करेगा। रणतुंगा ने श्रीलंका के विदेशी संवाददाता संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम चाहेंगे कि भारतीय निवेशक इसमें 20 प्रतिशत हिस्सेदारी ले।’ रणतुंगा ने कहा, ‘कोलंबो ट्रांसशिपमेंट कार्गो का 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा भारत से आता है।’ उन्होंने कहा कि टर्मिनल के निर्माण के लिए और 40 करोड़ डॉलर की जरूरत होगी।