स्पाइसजेट ने प्री समर सेल के तहत 599 रुपये तक में सफर करने का एलान किया है। यह ऑफर एक तरफ की यात्रा पर ही लागू होगा। सेल तीन दिन यानि 23-25 फरवरी तक चलेगी। ऑफर के तहत बुक कराए गए टिकट पर एक मार्च से 13 अप्रैल तक यात्रा की जा सकेगी। अगर टिकट रिफंड कराएंगे तो टैक्स की राशि वापस नहीं होगी। अगर यात्रा की तारीख बदलवाएंगे तो चेंज फी और किराए के अंतर की रकम चुकानी होगी।
स्पाइसजेट की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट(कॉमर्शियल) शिल्पा भाटिया ने बताया,’अॉफ सीजन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह बेहतरीन मौका है। इसके जरिए वे पैसा बचा सकते हैं साथ ही भीड़ से भी बच सकते हैं।’ इस ऑफर के जरिए स्पाइजेट डॉट कॉम, ऑनलाइन पॉर्टल व ट्रेवल एजेंट के जरिए टिकट बुक कराए जा सकतेे हैं।
स्पाइसजेट प्री समर सेल की खास बातें:
1.23-25 फरवरी तक तीन दिन चलेगी सेल।
2. 1 मार्च से 13 अप्रैल तक कर सकते हैं सफर
3. सीमित सीटें, पहले आओ पहल पाओ के आधार पर बुकिंग

