स्पाइसजेट ने आज एक बड़ा ऑफर अनाउंन्स कर सबको खुश कर दिया है। जी हां, अब हवाई यात्रा रेल यात्रा से भी कम हो गया है।

सूत्रों की मानें तो स्पाइसजेट ने फेयरवॉर को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए “चीपर-दैन-ट्रेन-फेयर्स” नाम से सेल शुरू की है।

आज से शुरू हुई यह सेल तीन दिन की है और इसमें एक तरफ की टिकट 599 रूपए में बेची जा रही है। इस ऑफर के तहत 11 फरवरी से 13 फरवरी तक बुकिंग कर सकते हैं और यात्रा 1 जुलाई से 24 अक्टूबर तक की जा सकती है।

ख़बर यह बी है कि स्पाइसजेट ने इसी दौरान 3499 रूपए में विदेश यात्रा का भी ऑफर दिया है। यह फेयर नॉन-रिफंडेबल और नॉन-चेंजेबल हैं।

स्पाइसजेट के इस ख़बर को सुन सभी अभी अपनी-अपनी टिकट कटाने में जुट चुके हैं। देखना यह है कि स्पाइसजेट के इस स्पेशल ऑफर का कितने ज्यादा-से-ज्यादा लोग फायदा उठा सकते हैं।