सस्ती उड़ान सेवा देने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपने ग्राहकों के लिए “स्पाइसी एनुअल सेल” शुरू की है। सेल के तहत ग्राहक 737 रुपए के किराए पर हवाई सफर कर सकते हैं। यह चार दिन की सेल है, जिसकी शुरुआत सोमवार 21 नवंबर से हो गई है, जो 24 नवंबर 2016 की रात तक रहेगी। सेल के तहत 9 जनवरी 2017 से 28 अक्टूबर 2017 तक के लिए फ्लाइट टिकट बुक की जा सकती है। 737 रुपए की फ्लाइट टिकट का लाभ 500 किमी. तक के चुनिंदा घरेलू रूट्स पर दिया गया है। इन रूट्स में चेन्नई-कोयंबटूर-चेन्नई, जम्मू-श्रीनगर-जम्मू, चंडीगढ़-श्रीनगर-चंडीगढ़ और अगरतला-गुवाहाटी शामिल हैं।

रखें इन बातों का ध्यान:

ऑफर का लाभ लेने के लिए टिकट कंपनी की वेबसाइट http://www.spicejet.com, स्पाइसजेट मोबाइल ऐप, एयरपोर्ट ऑफिस या ट्रैवल एजेंट के जरिए बुक किया जा सकता है। इसके अलावा नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देते हुए कंपनी ने बताया कि 24 नवंबर तक 500 और 1000 रुपए के नोट भी लिए जा रहे हैं। हालांकि इन नोट के जरिए की गई बुकिंग नॉन रिफंडेबल होगी। यह लिमिटेड टाइम ऑफर हैं, जिसमें पहले-आओ, पहले-पाओ के तहत सीटें दी जाएंगी। ग्रुप बुंकिग के लिए यह ऑफर काम नहीं करेगा और ना ही किसी अन्य ऑफर के साथ इसे जोड़ा जा सकता है। यह ऑफर केवल नॉन-स्टॉप फ्लाइट के लिए होगा और अलग-अलग जगहों के अनुसार टिकट की कीमत में भी बदलाव हो सकता है।

कंपनी की वेबसाइट पर दिया गया ऑफर।

यह है शर्त:

ऑफर सिर्फ वन-वे (एक तरफ की फ्लाइट) के लिए काम करेगा।
सिर्फ चुनिंदा घरेलू रूट्स के लिए उपलब्ध।
ऑफर के तहत लिमिटेड सीट उपलब्ध हैं।
ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है।