बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने अपने घरेलू मार्गों पर ‘एसी 2-टियर ट्रेन के किराए से भी सस्ते किराए’ में छूट पर टिकटों की बिक्री आज शुरू की। कंपनी ने इसके तहत 1.50 लाख सीटों की पेशकश की है, जिसमें न्यूनतम किराया 999 रुपये है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति में कहा कि नवीनतम पेशकश उन यात्रियों के लिए है, जो केवल केबिन बैगेज के साथ यात्रा करना चाहते हैं। वहीं जो यात्री हैंड बैग से अधिक सामान ले जाना चाहते हैं, उन्हें 15 किलोग्राम तक के सामान पर 750 रुपये शुल्क देना होगा।
सोमवार को शुरू हुई तीन दिन की इस पेशकश ‘ट्रैवल लाइट’ के तहत यात्री एक जुलाई से 15 अक्तूबर के बीच यात्रा कर सकते हैं।