Who is Upasana Kamineni, Wife of South Actor Ram Charan: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर राम चरण (Ram Charan) ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। राम चरण को ब्लॉकबस्टर मूवी जैसे RRR, ‘मगधीरा’ और ‘रंगस्थलम’ में उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है। एक्टर के साथ-साथ अभिनेता प्रतिष्ठित प्रोड्यूसर और देश के सबसे अमीर सितारों में से हैं। उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के पास भी दौलत की कमी नहीं है। उपासना एक जानी-मानी बिजनेसवूमन हैं। आज हम आपको बता रहे हैं राम चरण की पार्टनर और ऐन्टरप्रेन्योर उपासना के बिजनेस पोर्टफोलियो, धन-दौलत और पढ़ाई-लिखाई के बारे में…

उपासना कामिनेनी कौन हैं?

उपासना ना केवल साउथ एक्टर राम चरण की पत्नी हैं, बल्कि वह 77,000 करोड़ रुपये के विशाल बिजनेस एम्पायर की उत्तराधिकारी भी हैं। उपासना का नाता चेन्नई की हेल्थकेयर कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) के चेयरमैन डॉक्टर प्रताप सी. रेड्डी से है। उनकी मां शोभना कामिनेनी, अपोलो हेल्थकेयर की मुखिया हैं जबकि उपासना कंपनी के विभिन्न कारोबारों में बड़ी भूमिका निभाती हैं।

जालंधर से चुनाव लड़ रहे पंजाब के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्नी के पास कहां से आई करोड़ों की धन-दौलत?

अपने परिवार को संभालने के साथ ही उपासना कॉरपोरेट दुनिया में अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर हैं। वह अपोलो हॉस्पिटल्स की CSR विंग की वाइस चेयरमैन हैं। इसके अलावा वह FHPL की मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। वेलनेस प्लेटफॉर्म UR.Life को लॉन्च करने में भी उपासना का अहम रोल है। KEI Group की स्थापना भी उनके पिता ने की थी और उपासना में अपने पिता की तरह ही बिजनेस को आगे बढ़ाने के गुण हैं।

Upasana Kamineni Net Worth

राम चरण और उपासना कामिनेनी की कुल नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सिनेमा में अपने सफल करियर की बदौलत जहां राम चरण के पास 1370 करोड़ रुपये वहीं उपासना के पास करीब 1130 करोड़ रुपये की दौलत है। इतनी बड़ी नेट वर्थ के चलते दोनों की गिनती देश के प्रभावशाली कपल में होती है।

Upasana Kamineni Academic Journey

उपासना कामिनेनी के अकादमिक सफर की बात करें तो वह पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने लंदन की Regent’s University से MBA किया है। इसके अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी उन्होंने पढ़ाई की है।

Upasana Kamineni

हैदराबाद के जुबली हिल्स में बने एक बड़े और आलीशान बंगले में रहने वाला यह कपल लग्जरी लाइफस्टाइल जीता है। उनके इस घर की वैल्यू करीब 30 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, रामचरण और उपासना के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन हैं। जिनमें रॉल्स रॉयस, मर्सिडीज मेबैक, फरारी और Aston Martin आदि शामिल हैं।