Surya Grahan 2024: 8 अप्रैल 2024 वो तारीख है जब आसमान में चांद, सूरज के सामने से गुजरेगा। जी हां, इस दिन पड़ेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण। सबसे खास बात है कि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण है। बता दें कि जब पृथ्वी और सूरज के बीच कुछ देर के लिए चांद आ जाता है और पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी नहीं पहुंचती तो इसे सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) कहा जाता है। सबसे खास बात है कि दुनियाभर में इस सूर्य ग्रहण को टीवी या ऑनलाइन लाइव देखा जा सकेगा। हम आपको बता रहे हैं इस खास नजारे को लाइव देखने का तरीका…

आपको बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स के लगभग एक तिहाई हिस्से में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। इसके अलावा मैक्सिको, टेक्सास, मिसीसिपी, कनाडा जैसे देशों में भी यह ग्रहण दिखेगा। अगर आप नजारे को देखना चाहते हैं और उन जगहों पर हैं जहां सूर्य ग्रहण नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। आप बिना घर से निकले भी इस नजारे को कहीं से भी लाइव देख सकते हैं।

यह सूर्यग्रहण कुछ कैरेबियाई देश जैसे कोलंबिया, वेनेजुएला, स्पेन, यूनाइटेड किंगडन, आयरलैंड, पुर्तगाल और आइसलैंड में भी दिखेगा। लेकिन भारत या एशिया में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा।

Eclipse 2024 Schedule When and Where to Stream Live

सबसे खास बात है कि ऑनलाइन स्माार्टफोन, कंप्यूटर या दूसरी स्ट्रीमिंग डिवाइसेज व टीवी पर सूर्य ग्रहण देखने के लिए आपको किसी सोलर ग्लासेज की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि NASA की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर सूर्य ग्रहण के इस अद्भुत नजारे को लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा अमेरिका में ABC, CNN और NBC जैसे टीवी नेटवर्क भी सूर्यग्रहण को लाइव ब्रॉडकास्ट करेंगे।