Best Mutual Fund SIP Return : बाजार में ऐसे कई इक्विटी म्यूचुअल फंड हैं, जिन्होंने पिछले 15 साल की अवधि में 20 फीसदी से 22 फीसदी एनुअलाइज्ड एसआईपी रिटर्न दिया है. यह रिटर्न किसी शेयर में हाई रिटर्न पाने के जैसा ही है. हमने यहां प्रदर्शन के आधार पर ऐसे ही 5 इक्विटी फंड चुने हैं, जिनमें पिछले 15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई. 1 लाख रुपये अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट यानी कुल 19 लाख का निवेश करने पर निवेशकों को 1.20 करोड़ रुपये से 1.36 करोड़ रुपये मिले. जानकार एसआईपी को इक्विटी की बजाए कम रिस्क वाला निवेश मानते हैं.
म्यूचुअल फंड एसआईपी इक्विटी मार्केट में निवेश करने का एक पॉपुलर विकल्प है. एसआईपी के जरिए आप हर महीने छोटी छोटी राशि इक्विटी मार्केट में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देता है और इसके साथ ही इसमें कंपाउंडिंग व एवरेजिंग का फायदा भी मिलता है. इसका फायदा यह है कि बाजार में उतार चढ़ाव आने की दशा में एसआईपी घटाया या बढ़ाया जा सकता है. जानकार एसआईपी के जरिए लंबी अवधि में निवेश की सलाह देते हैं.
DSP स्मॉलकैप फंड
15 साल में SIP रिटर्न : 22.18%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,35,95,755 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लांच डेट: 14 जून, 2007
लांच के बाद से रिटर्न: 18.71%
एसेट्स: 15,244 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.71% (30 जून, 2024)
ELSS : टैक्स भी बचेगा और दौलत भी बढ़ेगी, इन इक्विटी स्कीम ने 5 साल में 3 गुना तक कर दिया निवेश
एडेलवाइस मिडकैप फंड
15 साल में SIP रिटर्न: 21.64%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,29,26,592 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लांच डेट: 26 दिसंबर, 2007
लांच के बाद से रिटर्न: 14.37%
एसेट्स: 6,625 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.66% (30 जून, 2024)
HDFC मिडकैप अपॉर्च्यूनिटी फंड
15 साल में SIP रिटर्न: 21.65%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,29,73,333 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लांच डेट: 25 जून, 2007
लांच के बाद से रिटर्न: 18.56%
एसेट्स: 70,570 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.41% (30 जून, 2024)
क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड
15 साल में SIP रिटर्न: 20.87%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,20,26,619 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 500 रुपये
मिनिमम SIP: 500 रुपये
लांच डेट: 1 अप्रैल, 2000
लांच के बाद से रिटर्न: 16.38%
एसेट्स: 10,528 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.74% (30 जून, 2024)
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड
15 साल में SIP रिटर्न: 20.99%
मंथली एसआईपी : 10,000 रुपये
अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
15 साल में कुल निवेश : 19 लाख रुपये
15 साल में 10 हजार मंथली निवेश की वैल्यू: 1,21,65,211 रुपये
मिनिमम इन्वेस्टमेंट: 100 रुपये
मिनिमम SIP: 100 रुपये
लांच डेट: 30 मार्च, 2007
लांच के बाद से रिटर्न: 15.86%
एसेट्स: 49,023 करोड़ (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो: 1.44% (30 जून, 2024)
सोर्स : वैल्यू रिसर्च
(नोट: हमने यहां जानकारी फंड के प्रदर्शन के आधार पर दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार के जोखिम को देखते हुए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)