SIP in LIC MF Nifty Next 50 Index Fund: शेयर बाजार में म्यूचुअल फंड के जरिये निवेश करने वालों के बीच इंडेक्स फंड की लोकप्रियता लगातार बढ़ी है। पिछले कई वर्षों के दौरान इंडेक्स फंड्स ने बेहतर लॉन्ग टर्म रिटर्न देकर निवेशकों के इस भरोसे को और मजबूत किया है। ऐसे कामयाब इंडेक्स फंड्स की लिस्ट में एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC MF) का एक इंडेक्स फंड भी शामिल है। एलआईसी की इस म्यूचुअल फंड स्कीम का नाम है निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (LIC MF Nifty Next 50 Index Fund)। पिछले 10 साल में इस फंड के रेगुलर प्लान ने 15.76 फीसदी और डायरेक्ट प्लान ने 16.69 फीसदी का औसत सालाना रिटर्न दिया है। वहीं इस स्कीम ने अपने लॉन्च के बाद से अब तक के 13 साल के दौरान सालाना 17 फीसदी के हिसाब से मुनाफा दिया है।

20 हजार की मंथली SIP ने बनाया करोड़पति 

अगर किसी निवेशक ने LIC निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड में लॉन्च के समय, यानी 13 साल पहले 20 हजार रुपये की मंथली एसआईपी शुरू की होगी, तो उसकी फंड वैल्यू अब तक 1,05,64,870 रुपये यानी 1.05 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी। जबकि इस दौरान उस निवेशक ने LIC की इस स्कीम में अपनी तरफ से कुल 31 लाख 20 हजार रुपये का निवेश किया होगा। इस हिसाब से LIC निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड ने निवेशक के फंड को 13 साल में 3.39 गुना कर दिया है। सालाना रिटर्न के हिसाब से देखें तो इस स्कीम ने पिछले 13 साल में SIP पर 17.34% की दर से एन्युलाइज़्ड रिटर्न दिया है, जिसे काफी जबरदस्त माना जा सकता है। इंडेक्स फंड होने की वजह से इस स्कीम का एक्सपेंस रेशियो भी 0.90 फीसदी ही है।

Also read : Investment Tips: निवेश की रणनीति का मुश्किल होना जरूरी नहीं, ये हैं 6 आसान टिप्स, जिनसे मिल सकती है कामयाबी

डायरेक्ट प्लान ने 11 साल में 3 गुना किया निवेश

ऊपर दिए सारे आंकड़े रेगुलर प्लान के हैं, जबकि LIC निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड का डायरेक्ट प्लान 11 साल पुराना है, जिसका लॉन्च से अब तक का औसत एन्युलाइज्ड रिटर्न 18.54% और एक्सपेंस रेशियो महज 0.32 फीसदी है। अगर किसी ने 11 साल पहले स्कीम के डायरेक्ट प्लान में 20 हजार रुपये की मंथली SIP के जरिए निवेश शुरू किया होगी, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू 78,06,878 रुपये (78.06 लाख रुपये) हो गई होगी, जबकि इस दौरान निवेशक ने अपनी तरफ से कुल 26.40 लाख रुपये निवेश किए होंगे। यानी इस स्कीम के डायरेक्ट प्लान ने 11 साल में निवेशक की रकम को करीब 3 गुना कर दिया है।

Also read : Multibagger Mutual Fund: एक साल में 120% तक रिटर्न! इन 7 मल्टीबैगर इक्विटी फंड्स ने किया कमाल

LIC निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड की रिटर्न हिस्ट्री

SIP पर 1 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) :72.62% 

SIP पर 1 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 71.61%

SIP पर 3 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 35.27%

SIP पर 3 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 34.54%

SIP पर 5 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 28.65%

SIP पर 5 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 27.93%

SIP पर 10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 18.56%

SIP पर 10 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 17.77%

SIP पर लॉन्च के बाद 11 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (डायरेक्ट प्लान) : 18.54%

SIP पर लॉन्च के बाद 13 साल में एन्युलाइज्ड रिटर्न (रेगुलर प्लान) : 17.34%

Also read : Income Tax Saving: इन म्यूचुअल फंड्स ने SIP पर दिया 40% तक रिटर्न, टैक्स सेविंग के साथ मिला मोटा मुनाफा

इक्विटी फंड में समझदारी से करें निवेश 

एलआईसी म्यूचुअल फंड की जिस स्कीम का जिक्र हमने किया है, वह एक इक्विटी फंड है. इक्विटी में निवेश चाहे सीधे तौर पर किया जाए या म्यूचुअल फंड के माध्यम से, उसमें मार्केट से जुड़ा रिस्क हमेशा रहता है। इसलिए निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करते समय अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखना चाहिए। इक्विटी म्यूचुअल फंड में पैसे लगाने का लाभ तभी मिलता है, जब लंबे समय के लिए नियमित रूप से निवेश किया जाए।

(डिस्क्लेमर : इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं। निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार से परामर्श करने के बाद ही करें।)