विदेशों में मजबूत रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों की मांग बढने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार (2 दिसंबर) को चांदी के भाव 150 रुपए की तेजी के साा 40,850 रुपए प्रति किलो बोले गए। विदेशों में मजबूत रुख के बीच छिटपुट लिवाली के चलते सोने के भाव मामूली उतार चढाव के बाद पूर्वस्तर पर 29000 रुपये प्रति दस ग्राम पर स्थिर बने रहे। बाजार सूत्रों के अनुसार विदेशों में तेजी के बीच औद्योगिक उठाव बढ़ने से चांदी की कीमतों में तेजी आयी। सिंगापुर में सोने के भाव 0,28 प्रतिशत बढ़ कर 1174,90 डॉलर और चांदी के भाव 0,36 प्रतिशत चढ कर 16,54 डालर प्रति औंस हो गए। दिल्ली में चांदी तैयार के भाव 150 रुपये की तेजी के साथ 40,850 रुपये और चांदी साप्ताहिकी डिलीवरी के भावव 50 रुपये सुधर कर 40,050 रुपये प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव पूर्वस्तर 74000/75000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे। सोना 99,9 और 99,5 शुद्वता के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर क्रमश: 29000 रुपये और 28,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए। गिन्नी के भाव 50 रूपए चढ कर 24,400 रुपये प्रति आठ ग्राम बंद हुए।
वैश्विक संकेतों के बीच चांदी में सुधार, सोना की चमक में ठहराव
सोना 99,9 और 99,5 शुद्वता के भाव मामूली उतार-चढ़ाव के बाद पूर्वस्तर क्रमश: 29000 रुपये और 28,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर अपरिवर्तित बंद हुए।
Written by भाषा
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा व्यापार समाचार (Business News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-12-2016 at 19:43 IST