Silver Price Today: सोमवार को वायदा बाजार में चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। निवेशकों की मजबूत मांग और सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच चांदी पहली बार तीन लाख रुपये प्रति किलोग्राम का स्तर पार कर गई जिससे कमोडिटी बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंधों का वायदा भाव 13,553 रुपये या 4.71 प्रतिशत की भारी तेजी के साथ 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

बंपर लिस्टिंग! BCCL ने किया मालामाल, 95.65% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर, निवेशकों की मौज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मार्च में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा अनुबंध की कीमत 5.81 अमेरिकी डॉलर या 6.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 94.35 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

चांदी की कीमतों में क्यों आई तेजी

विश्लेषकों का कहना है कि औद्योगिक मांग में तेजी एवं अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को और अधिक समर्थन दिया है जो हाल के सत्रों में सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। 

19 दिन में 65 हजार रुपये महंगी हुई चांदी

साल 2025 में चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। और 2026 में अब तक 19 दिनों में चांदी ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जनवरी महीने में अब तक चांदी का दाम 65,614 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी है। बता दें कि 31 दिसंबर 2025 को चांदी का भाव 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम था। और आज यह बढ़कर 3,01,315 रुपये प्रति किलोग्राम के साथ नया कीर्तिमान बना चुकी है।

सोना भी हुआ महंगा

सोने के दाम भी रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। MCX पर फरवरी वायदा सोना शुक्रवार (17 जनवरी 2026) को ₹1,42,517 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। लेकिन आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ वैसे ही पीली धातु ₹1,45,500 प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। सिर्फ एक सत्र में करीब 2,983 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दुनिया का सबसे बड़ा आयातक भारत

साल 2025 में भारत ने लगभग 9.2 अरब डॉलर की चांदी का आयात किया जिससे देश दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उपभोक्ता बन गया। लेकिन बड़ी समस्या यह है कि भारत अभी तक चांदी की प्रोसेसिंग में आत्मनिर्भर नहीं है। यही वजह है कि वैश्विक आपूर्ति और भू-राजनीतिक दबाव के बीच भारत की चांदी सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर