Share market crashed 3,100 points: वित्तीय बाजार में ब्लैक फ्राइडे टर्म काफी चर्चित रहा है, लेकिन शेयर मार्केट में ब्लैक थर्सडे देखने को मिला है। बीएसई सेंसेक्स में 3,100 अंकों की बड़ी गिरावट आई है, जो इतिहास में किसी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 900 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया। सेंसेक्स दिन भर के कारोबार के बाद 2,919 अंकों की गिरावट के साथ 32,778 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 825 अंकों की गिरावट के साथ 9,633 के लेवल पर बंद हुआ।
इस ऐतिहासिक गिरावट के चलते निवेशकों के 11 लाख करोड़ रुपये डूब गए। यस बैंक के संकट, कोरोना वायरस का दुनिया पर असर, चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती समेत तमाम कारणों से बीत कई दिनों से शेयर मार्केट में लगातार गिरावट का दौर जारी है। ज्यादातर सेक्टर्स के शेयरों में 6 से 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। यस बैंक के साइड इफेक्ट से जूझ रहे बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। खासतौर पर यस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर 14 फीसदी फिसल गए।
2017 के बाद यह पहला मौका है, जब निफ्टी 9,600 के स्तर से नीचे जा पहुंचा है। बीएसई सेंसेक्स पर 19 में से 16 सेक्टरों के शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए। बैंकिंग शेयरों की बात की जाए तो एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक महिंद्रा समेत तमाम शेयर रेड मार्क में रहे। इसके अलावा अमेरिका की ओर से यूरोपीय देशों पर कोरोना के चलते लगाई गई पाबंदी भी बाजार में हाहाकार की वजह बनी है।