Share Market News: बुधवार (13 दिसंबर) 2023 को शुरुआती कारोबार में शेयर मार्केट ने धीमी शुरुआत की। लेकिन बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। NSE Nifty 50 0.10 प्रतिशत चढ़कर 20,926.35 पर जबकि BSE Sensex 0.05 प्रतिशत चढ़कर 69,584.60 पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें लाइव अपडेट्स…
NSE Nifty 50 0.10 प्रतिशत चढ़कर 20,926.35 पर जबकि BSE Sensex 0.05 प्रतिशत चढ़कर 69,584.60 पर बंद हुआ।
IREDA, बैंक ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, PFC और Tanla Platforms आज NSE पर सबसे एक्टिव स्टॉक में शामिल रहे।
DOMS Industries IPO आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 15 दिसंबर शु्क्रवार को बंद हो जाएगा। बता दें कि एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 537.75 करोड़ रुपये इकट्ठे किए हैं।
TVS Srichakra का स्टॉक प्राइस 1.12 प्रतिशत से बढ़कर 4,582.75 रुपये पहुंच गया।
सोर्स- NSE
PI इंडस्ट्रीज ने वित्तीय वर्ष 2024 के लिए ग्रोथ 18-20 फीसदी मेंटेन रखने का ऐलान किया। इस खबर के आते ही कंपनी का स्टॉक प्राइस 1.44 प्रतिशत से बढ़कर 3,433.70 रुपये पर पहुंच गया।
इंडिया शेल्टर फाइनेंस आईपीओ आज से पब्लिक ब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह IPO 15 दिसंबर शुक्रवार को बंद होगा। बता दें कि एंकर इन्वेस्टमेंट के लिए बिडिंग मंगलवा को बंद हो गई है। इस बिडिंग में कंपनी ने 360 करोड़ रुपये इकट्ठा किया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 76.86 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में रहे। वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों को लाभ हुआ।
सोर्स- NSE
NTPC, Eicher Motors, Hero MotoCorp, UltraTech Cement और Power Grid Corporation of India बुधवार को NSE Nifty 50 पर फायदे में कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 130.21 अंक गिरकर 69,420.82 पर; निफ्टी 29.05 अंक फिसलकर 20,877.35 पर पहुंचा।
देश-दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें जनसत्ताडॉटकॉम…