Share Market News Today,Sensex, Nifty Updates: सोमवार (4 दिसंबर 2023) को शेयर मार्केट में चुनावी परिणाम का खूब जश्न मना। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,383.93 अंक उछलकर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 68,865.12 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 418.90 अंक चढ़कर 20,686.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। रविवार (3 दिसंबर, 2023) को आए 4 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद निवेशकों में उत्साह देखा गया।

Live Updates

शेयर मार्केट से जुड़ी सभी खबरों को लाइव पढ़ें…

15:50 (IST) 4 Dec 2023
शेयर मार्केट बंद

सोमवार को NSE Nifty ने 2.07 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया और 20,686.80 पहुंचकर बंद हुआ। जबकि BSE Sensex ने 2.05 प्रतिशत की उछाल मारकर 68,863.93 का आंकड़ा छू लिया।

15:35 (IST) 4 Dec 2023
Tata tech के शेयरों में गिरावट जारी

टाटा टेक के IPO को भले ही बंपर प्रॉफिट बुकिंग मिली हो। लेकिन इसके शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। सोमवार को टाटा टेक का शेयर 1192.65 रुपये पर बंद हुआ। जबकि यह शेयर BSE पर 1200 रुपये के साथ लिस्ट हुआ था।

14:38 (IST) 4 Dec 2023
Oil & Gas स्टॉक को फायदा

Nifty Oil & Gas इंडेक्स ने सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 3.44 प्रतिशत की बढ़त हासिल की। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन को 8.23 फीसदी जबकि BPCL, GAIL और OIL को 5 प्रतिशत की बढ़त मिली।

13:30 (IST) 4 Dec 2023
Tata Power के शेयरों में उछाल

सोमवार को Tata Power के शेयर करीब 4 प्रतिशत के उछाल के साथ 286 रुपये पर BSE पर ट्रेड कर रहे थे। टाटा पावर के शेयरों में यह उछाल Bikaner-III Neemrana-II Transmission के अधिग्रहण के लिए लगी बोली जीतने के बाद आया। बता दें कि यह पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी PFC Consulting द्वारा सेटअप किया गया एक प्रोजक्ट है जो खासतौर पर व्हीकल (SPV) के लिए है।

12:27 (IST) 4 Dec 2023
Adani Ports के शेयर उछले

Adani Ports & Special Economic Zone (APSEZ) का शेयर सोमवार को 6.71 प्रतिशत तक उछलकर 883.35 रुपये पर पहुंच गया। इसकी वजह कंपनी की वह घोषणा रही जिसमें बताया गया कि नवंबर 2023 में 36MMT के करीब मजबूत कार्गो वॉल्यूम रिकॉर्ड किया। बता दें कि यह पिछले साल की तुलना में 42 प्रतिशत ज्यादा है।

12:11 (IST) 4 Dec 2023
अभी तक मार्केट का हाल

सोर्स- NSE

11:28 (IST) 4 Dec 2023
चुनावी जश्न में डूबा शेयर मार्केट

विश्लेषकों ने बताया कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्पष्ट बहुमत और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने से पिछले सप्ताह बनी सकारात्मक रुख को और बढ़ावा मिला। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों के 80 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल से नीचे रहने से भी निवेशकों की धारणा को बल मिला।

11:20 (IST) 4 Dec 2023
सबसे एक्टिव स्टॉक

NSE पर HDFC बैंक, ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सबसे मोस्ट एक्टिव स्टॉक में शामिल हैं।

10:44 (IST) 4 Dec 2023
HUL के शेयर झूमे

हिंदुस्तान यूनिलिवर (Hindustan Unilever) के स्टॉक का दाम 1.66 प्रतिशत बढ़कर 2606.35 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें कि यह इजाफा राजस्थान में लीडिंग ग्लोबल ऑल्टरनेटिव एसेट मैनेजर Brookfield के साथ पार्टनरशिप में 45 MW का सोलर एनर्जी पार्क सेटअप करने के चलते हुआ है।

10:11 (IST) 4 Dec 2023
Adani Enterprises के बढ़ने का सिलसिला जारी

अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, Larsen & Toubro, कोल इंडिया और ICICI बैंक फिलहाल NSE Nifty 50 में फायदे के साथ कारोबार करने वालों में सबसे आगे चल रहे हैं।

10:09 (IST) 4 Dec 2023
बैंकिंग स्टॉक चमके

दूसरे सेक्टर के स्टॉक के साथ PSU बैंक स्टॉक सबसे ज्यादा 3.12 प्रतिशत के साथ चमके। वहीं प्राइवेट बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑइल व गैस स्टॉक भी 2 प्रतिशत से ज्यादा पर कारोबार कर रहे हैं।

इमेज- निफ्टी

देश-विदेश से जुड़ी सभी लेटेस्ट खबरें जानने के लिए लिए पढ़ते रहें jansatta.com