Share Market News Today,Sensex, Nifty Live Updates: बुधवार (6 दिसंबर 2023) को शेयर मार्केट एक बार फिर तेजी के साथ खुला। NSE Nifty 50 0.45 प्रतिशत चढ़कर 20,950.75 पर खुला। जबकि BSE Sensex 238.79 अंक चढ़कर 69,534.93 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 357.59 अंक की मजबूती के साथ 69,653.73 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 82.60 अंक चढ़कर 20,937.70 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया।
शेयर मार्केट में क्या रहेगा आज दिन भर सेंसेक्स और निफ्टी का हाल, पढ़ते रहें लाइव...
बीएसई सेंसेक्स 357.59 अंक की मजबूती के साथ 69,653.73 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी ने भी 82.60 अंक चढ़कर 20,937.70 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया।
टाटा पावर का शेयर बीएसई सेंसेक्स पर करीब 295 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
आईटीसी, LTIMindtree, विप्रो, नेस्ले इंडिया और अडानी पोर्ट्स बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान NSE Nifty 50 पर सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाले शेयर्स में शामिल रहे।

सोर्स- NSE
एचसीएल टेक का शेयर 1.70 प्रतिशत बढ़कर 1,339.95 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने स्ट्रेटेजिक आईटी और डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन लिए स्वीडन की मैन्युफैक्चरर Husqvarna Group के साथ पार्टनरशिप की है।
Jindal Drilling & Industries का शेयर 4.44 प्रतिशत की उछाल के साथ 915 रुपये पर पहुंच गया।
निवेशकों की पूंजी बुधवार को 2.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों के सतत पूंजी प्रवाह से घरेलू बाजारों के नए शिखर पर पहुंचने से निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार सातवें सत्र में तेजी जारी रही और वे नई ऊंचाई पर पहुंच गए।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील के शेयरों में गिरावट आई।

सोर्स- NSE
सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 1.70 प्रतिशत, विप्रो में 1.43 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.36 प्रतिशत और नेस्ले इंडिया में 1.27 प्रतिशत की तेजी आई। एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और रिलायंस भी लाभ में रहे।
निफ्टी भी 100.05 अंक या 0.48 प्रतिशत चढ़कर 20,955.15 के नए सर्वकालिक स्तर पर पहुंच गया
टाटा पावर के शेयर भी बुधवार को ग्रीन निशान पर खुले। अभी BSE पर टाटा पावर का शेयर 284.40 रुपये पर है।
अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक प्राइस करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 1608 रुपये की कीमत पर पहुंच गया। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इंटरनेशनल बैंकों के एक कोन्सोर्टियम से कंस्ट्रक्शन फाइनेंसिंग के लिए 1.36 बिलियन डॉलर की फंडिंग मिलने का ऐलान किया था।
अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, यूपीएल, कोल इंडिया और एशियर पेंट्स NSE Nifty 50 पर शुरुआती कारोबार में फायदे के साथ कारोबार कर रहे हैं।
देश-दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ते रहें jansatta.com