Share Market News Today,Sensex, Nifty Updates: सोमवार (3 दिसंबर 2023) को रिकॉर्ड तेजी के साथ बंद होने वाले शेयर मार्केट ने मंगलवार को भी बढ़िया शुरुआत की और बीएसई व एनएसई दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए। BSE का सेंसेक्स (sensex) 431.02 अंक के उछाल के साथ 69,296.14 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। जबकि NSE निफ्टी (Nifty) भी 168.50 अंक चढ़कर 20,855.30 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया।
शेयर मार्केट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर पढ़ते रहें लाइव…
सेंसेक्स 431.02 अंक के उछाल के साथ 69,296.14 अंक के नए रिकॉर्ड पर। निफ्टी भी 168.50 अंक चढ़कर 20,855.30 अंक के नए उच्चस्तर पर पहुंचा।
टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस सोमवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 0.85 प्रतिशत बढ़कर 711.60 रुपये पहुंच गया। कंपनी ने बताया कि नवंबर 2023 में घरेलू मार्केट में कुल 46,068 यूनिट बेचीं। जबकि पिछले साल इसी महीने में टाटा ने 46037 यूनिट एक महीने में बेची थी।
अडानी एंटरप्राइजेज और अडानी पोर्ट्स एंड सेज़ के स्टॉक NSE Nifty 50 पर लीड कर रहे हैं। इन शेयरों में क्रमशः 14 प्रतिशत और 13.34 प्रतिशत की तेजी आई है।
अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर प्राइस में 19 प्रतिशत का इजाफा हुआ और यह 1340 रुपये पर पहुंच गया।
सोर्स- NSE
टीवीएस होल्डिंग्स का शेयर मंगलवार को 4.63 प्रतिशत के इजाफे के साथ 6,382.3 रुपये पर पहुंच गया। बता दें कि कंपनी ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास Core Investment Comapny (CIC) के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई किया है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों में उछाल आया।
अभी तक मार्केट का हाल
Source-NSE
एचसीएल टेक, इंफोसिस और बजाज ऑटो के शेयर नुकसान में रहे। अन्य एशियाई बाजारों में हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे।
सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी एंटरप्राइजेज और अडाणी पोर्ट्स ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और क्रमश: 4.40 प्रतिशत और 4.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार किया। बीपीसीएल, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई अन्य प्रमुख लाभ में रहे।
मार्केट खुलने के साथ ही Cupid के स्टॉक प्राइस में करीब 6 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 914 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि कंपनी ने मुंबई के पास इंडस्ट्रियल एरिया में एक नई जमीन का अधिग्रहण किया है।
अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, BPCL, Axis बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा मंगलवार को NSE Nifty 50 में शुरुआती कारोबार में फायदे में दिखे।
देश-दुनिया की सभी छोटी-बड़ी खबरें पढ़ते रहें jansatta.com के साथ…