New Year 206, Share Market Today: शेयर बाजार में आज साल के पहले दिन (1 जनवरी 2026) को बढ़िया शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक हरे रंग के निशान पर खुले लेकिन शुरुआती बाजार में तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों कल बंपर बढ़त के साथ बंद हुए थे। भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने 2026 के पहले कारोबारी सत्र की शुरुआत ऊंचे स्तर पर की। एनएसई निफ्टी 50 64 अंक या 0.25% बढ़कर 26,194 पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 196 अंक या 23% बढ़कर 85,416 पर खुला।

बैंक निफ्टी 95 अंक या 0.16% बढ़कर 59,678 पर खुला। इसी तरह स्मॉल और मिडकैप शेयर हरे निशान पर खुले। निफ्टी मिडकैप 94 अंक या 0.16% बढ़कर 60,578 पर खुला।

Bank Holiday Today: आज नए साल पर बैंक खुले है या बंद? जानें RBI ने किन शहरों में दी है सरकारी छुट्टी, चेक करें लिस्ट

जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में विप्रो, एमएंडएम, इटरनल (ज़ोमैटो), श्रीराम फाइनेंस और इंटरग्लोब एविएशन शामिल थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में आईटीसी, डॉ. रेड्डीज लैब, ओएनजीसी, सिप्ला और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में प्रमुख मूवर्स रहे शेयरों में एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल थे।