Share Market Today: यूएस-भारत व्यापार समझौते की रिपोर्ट और जेन स्ट्रीट द्वारा भारतीय इक्विटी बाजारों में हेरफेर करने पर सेबी (SEBI) की रिपोर्ट के नतीजों के बीच भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने सोमवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत धीमी गति से की। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी पूंजी की निकासी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका-भारत व्यापार समझौते को लेकर चिंताओं के बीच शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। भारत समेत कई देशों पर लगाए गए अमेरिकी शुल्क की 90 दिन की निलंबन अवधि नौ जुलाई को समाप्त हो रही है। अमेरिका भेजे जाने वाले भारतीय सामानों पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की गई है। 

भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 7 जुलाई 2025 को गिरावट के साथ शुरुआत हुई। Sensex और Nifty दोनों लाल रंग के निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में दोनों प्रमुख सूचकांक गिरावट में दिखे। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 170.66 अंक की गिरावट के साथ 83,262.23 अंक पर, निफ्टी 53.75 अंक फिसलकर 25,407.25 अंक पर पहुंचा।

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति, लिस्ट में जुड़ा नया नाम; यहां देखें देश के Top 10 अमीरों की लिस्ट

ओवरऑल मार्केट की बात करें तो बैंक निफ्टी 57,013 पर सपाट था। इसी तरह, स्मॉल और मिडकैप ने सावधानी से कारोबार किया; निफ्टी मिडकैप 100 59.6 पर कमजोर खुला।

Sensex पर इन कंपनियों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा के शेयर नुकसान में रहे। ट्रेंट, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर फायदे में रहे।

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 760.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।