Share Market Today: शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी के साथ शुरुआत हुई। सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे रंग के निशान पर कारोबार करते दिखे। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 383 अंकों की तेजी आई है। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 22,900 के पार कारोबार करता दिखा।
निफ्टी पर विप्रो, LTIMindtree, Tech Mahindra, Infosys और Adani Ports जैसे शेयर सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयर्स रहे। वहीं एसबीआई लाइफ, टाटा कंज्यूमर, L&T, HUL और कोटक महिंद्रा बैंक शेयर्स को नुकसान हुआ है।
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 254.53 अंक चढ़कर 75,329.04 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 99.4 अंक की बढ़त के साथ 22,920.80 अंक पर रहा।
RBI Repo Rate: चुनाव के बाद भी EMI में कोई राहत नहीं, आरबीआई ने लगातार 8वीं बार रेपो रेट में नहीं किया बदलाव
मंगलवार (4 जून) को भारी गिरावट के बाद पिछले दो सत्र में सेंसेक्स 2,995.46 अंक या 4.15 प्रतिशत चढ़ा है। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में विप्रो, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और आईटीसी के शेयरों को नुकसान हुआ।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा, जबकि हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.91 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 6,867.72 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।