Share Market today: शेयर बाजार में आज खुलते ही तबाही मच गई। उम्मीद के मुताबिक, आज भारतीय शेयर मार्केट में ‘ब्लैक मंडे’ के तौर पर शुरुआत हुई। बता दें कि पिछले कारोबारी सप्ताह में शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट हुई थी। और आज सोमवार (5 अगस्त) को उम्मीद के मुताबिक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1500 पॉइन्ट गिरकर Sensex 79,000 के नीचे कारोबार कर रहा था। जबकि एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 470 से ज्यादा अंक लुढ़क गया।

सोमवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत होने के साथ ही शेयर मार्केट धड़ाम हो गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty 50) जहां 1.60 प्रतिशत (400 पॉइन्ट गिरकर) 24,322 पर खुला। वहीं बीएसएई सेंसेक्स ने 1.55 फीसदी (1260 पॉइन्ट) लुढ़ककर 79,723 पर शुरुआत की। अमेरिका में मंदी के संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार भरभराकर ढह गया।

कभी 90 रुपये के लिए मोहताज रहे ‘खान सर’ ने क्यों ठुकरा दिया था 107 करोड़ का ऑफर, जानें असली नाम, कमाई, करियर और नेटवर्थ

क्या हुआ अमेरिका में आखिर?

बता दें कि अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग PMI डाटा में काफी कमी हुई है और इससे संकेत मिल रहे हैं कि अमेरिका में मंदी आ सकती है। इसके अलावा यूएस में बोरोजगारी की समस्या में भी रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। और अब इसका असर अमेरिकी बाजार पर पड़ रहा है। इसके अलावा आईटी सेक्टर में छंटनी के ऐलान से यह समस्या और गहरा गई है। अमेरिका में मंदी के संकेतों से ग्लोबल आईटी सेक्टर भी दबाव में है।

शुक्रवार को कितना डूबा पैसा?

गौर करने वाली बात है कि शुक्रवार (2 अगस्त) को सेंसेक्स 885.60 अंक गिरकर 80.981.95 अंकों पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 293.20 अंक टूटगर 24,717.70 पर बंद हुआ था।

बता दें कि बीते शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में निवेशकों के 4.56 लाख करोड़ रुपये डूब गए। इस नुकसान से सेंसेक्स का मार्केट कैप 4.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर 457.06 लाख करोड़ रुपये रह गया।