Share Martke Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज उम्मीद के मुताबिक भारी उछाल देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) तेजी के साथ कारोबार करते दिखे। वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल का असर बाजार में साफ देखने को मिला और परिणाम से पहले ही शेयरों में काफी तेजी देखी गई। इन्फ्रा और पीएसयू शेयरों में तूफानी तेजी रही।
BSE Sensex में बंपर तेजी
बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,777.58 अंक या 3.75 प्रतिशत उछलकर 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 808 अंक या 3.58 प्रतिशत चढ़कर 23,338.70 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वहीं Nifty Bank पहली बार 50000 के पार पहुंच गया।
Milk Price Hike: चुनाव नतीजों से पहले जनता को बड़ा झटका, Amul ने बढ़ाए दूध के दाम
अडानी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार रैली देखी जा रही है। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) का शेयर 10 प्रतिशत ऊपर दिखा वहीं अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 7 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
एग्जिट पोल में BJP की जीत का अनुमान, झूमा शेयर बाजार
कई ‘एग्जिट पोल’ में बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है। लोकसभ चुनाव के परिणाम चार जून को आएंगे।
किन शेयरों सबसे ज्यादा तेजी
सेंसेक्स के सूचीबद्ध सभी 30 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक उछाल आया।
ग्लोबल मार्केट भी रहे पॉजिटिव
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की फायदे में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,613.24 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।