Share Market News: भारतीय शेयर मार्केट में आज मंगलवार (3 अगस्त 2024) को दोनों सूचकांक फ्लैट कारोबार करते दिखे। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की धीमी शुरुआत हुई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 78.28 अंक गिरकर 82,481.56 अंक पर; जबकि निफ्टी 23.6 अंक फिसलकर 25,255.10 अंक पर पहुंच गया।

Share market updates: इन शेयरों को फायदा और नुकसान

निफ्टी 50 पर Shriram Finance, Hindalco, ITC, Sun Pharma और ONGC सबसे ज्यादा फायदे में कारोबार करते दिखे। वहीं Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Bajaj Auto, Tech Mahindra और Infosys आज सबसे ज्यादा नुकसान में कारोबार कर रहे थे।

शॉर्ट टर्म फाइनेंशियल गोल पूरा करने के लिए सेविंग, क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन में बेहतर कौन? डिटेल देखकर करें फैसला

रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफावसूली भी बाजारों में गिरावट की मुख्य वजह रही। एशियाई बाजारों में कमजोर रुख के कारण भी शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की धारणा कमजोर रही।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस, बजाज फिनजर्व, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और टाइटन के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। आईटीसी, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर लाभ में रहे।

Top 5 Largest Economies in World: दुनिया की 5 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कौन सी हैं? जानें अमीर देशों में किस नंबर पर भारत

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हॉन्ग कॉन्ग ( का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार (2 सितंबर 2024) को ‘मजदूर दिवस’ के अवसर पर बंद थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,735.46 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।