Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में आज तेजी दर्ज की गई। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty दोनों हरे रंग के निशान पर खुले। बीएसई सेंसेक्स 197.11 अंक चढ़कर 80,277.68 अंक पर, निफ्टी 63.45 अंक की बढ़त के साथ 24,564.35 अंक पर पहुंचा।

इसी तरह बैंक निफ्टी सपाट होकर 53,828 पर खुला। बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन करते हुए छोटे और मिडकैप शेयरों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निफ्टी मिडकैप 132 अंक गिरकर 55,915 पर आ गया।

अमेरिका से बातचीत जारी, ट्रेड डील इस वजह से अटकी, 25% अतिरिक्त पेनल्टी सबसे बड़ी रुकावट

जल्दी लाभ पाने वाले और पिछड़ने वाले

शुरुआती कारोबार में एनएसई निफ्टी 50 के बीच, इस सबसे ज्यादा मुनाफा पाने वालों में कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स शामिल थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्प और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।

दबाव में रहने वाले शेयरों में आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख रहे।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में रहे। महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो) और इन्फोसिस के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार कल सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.17 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,856.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,920.34 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।