Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (23 मई 2025) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख सूचकांक कारोबार खुलते ही हरे रंग के निशान पर दिखे। BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ने कल की बड़ी गिरावट के बाद आज पॉजिटिव शुरुआत की। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 219.05 अंक चढ़कर 81,171.04 अंक पर ; निफ्टी 111.2 अंक की बढ़त के साथ 24,720.90 अंक पर रहा। 

बैंक निफ्टी 50 अंक या 0.09% बढ़कर 54,991 पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों ने अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया। निफ्टी मिडकैप 100 137 अंक या 0.24% बढ़कर 56,462.40 पर खुला।

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को घर बनाने के लिए मिलता है 25 लाख रु का सस्ता लोन; क्या 8वां वेतन आयोग करेगा इसमें बदलाव?

शुरुआती सौदों के बाद भी दोनों में तेजी जारी रही। बीएसई सेंसेक्स 411.60 अंक चढ़कर 81,363.59 अंक पर जबकि निफ्टी 145.15 अंक की बढ़त के साथ 24,755.75 अंक पर कारोबार करने लगा।

Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, आईटीसी, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और नेस्ले के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। सन फार्मा और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे।

अमेरिकी बाजार गुरुवार को सपाट रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.06 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 5,045.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।