Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (22 अप्रैल 2025) को तेजी के साथ शुरुआत हुई। दोनोें प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। यूएस स्टॉक मार्केट का असर इंडियन स्टॉक मार्केट पर दिखाई नहीं दिया और सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 319.89 अंक चढ़कर 79,728.39 अंक पर; निफ्टी 76.1 अंक मजबूत होकर 24,201.65 अंक पर।

बता दें कि यूएस स्टॉक मार्केट क्रैश होने का असर भारतीय शेयर बाजार में दिखाई नहीं दिया। Dow Jones में 1000 से ज्यादा अंकों की गिरावट होने के बावजूद भारतीय निवेशकों की धारणा प्रभावित नहीं हुई और इंडियन स्टॉक मार्केट आज तेजी के साथ खुला।

ट्रंप के एक बयान से शेयर बाजार में मचा बवाल, US Stock Market 1000 अंक धड़ाम, निवेशकों में अफरा-तफरी

यर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, क्योंकि विदेशी कोषों की लगातार आवक और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में खरीदारी के बीच निवेशकों का उत्साह बरकरार रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में एटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं। वहीं, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,970.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हेनसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे। नैसडैक कंपोजिट में 2.55 प्रतिशत, डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.48 प्रतिशत तथा एसएंडपी 500 में 2.36 प्रतिशत की गिरावट आई। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 66.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 855.30 अंक बढ़कर 79,000 अंक से ऊपर 79,408.50 पर बंद हुआ। निफ्टी 273.90 अंक चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।