Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में आज (21 अगस्त, 2025 गुरुवार) सकारात्मक शुरुआत की। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex और NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। बढ़त में मुख्य योगदान देने वाले स्टॉक्स में बजाज फिनजर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, TCS, ICICI बैंक, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक शामिल थे।

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 169 अंक या 0.21% बढ़कर 82,027 पर ट्रेंड कर रहा था, जबकि निफ्टी 36 अंक या 0.14% की बढ़त के साथ 25,086 पर कारोबार कर रहा था।

Stocks to Watch Today: शेयरों में दिखेगा एक्शन? Godrej Properties, Exide Industries समेत इन स्टॉक्स में रखे नजर

व्यापक बाजार की बात करें तो, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.26% की बढ़त रही और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.42% की तेजी दर्ज की।