Share Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार (20 जनवरी 2025) को सपाट शुरुआत हुई। दोनों प्रमुख इंडेक्स Sensex-Nifty लाल रंग पर खुले। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में धीमे कारोबार करते नजर आए। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और भू-राजनीतिक तनावों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 311.33 अंक टूटकर 82,934.85 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 99.5 अंक फिसलकर 25,486 अंक पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इटर्नल, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, इंटरग्लोब एविएशन, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे। दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर में तेजी रही।
एशियाई बाज़ार
शुरुआती कारोबार में एशिया-पैसेफिक बाजार ज्यादातर कमजोर रहे। जापान का निक्केई 225 लगभग 0.7% फिसल गया और टॉपिक्स इंडेक्स 0.52% गिर गया। दक्षिण कोरिया में, कोस्पी में 0.41% की गिरावट आई, जबकि कोस्डेक में गिरावट आई।
अमेरिकी बाजार सोमवार को छुट्टी के कारण बंद थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.01 डॉलर प्रति बैरल रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,346.13 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,234.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ भारत
भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। एसबीआई रिसर्च की 19 जनवरी 2026 को जारी ताजा रिपोर्ट में यही बात सामने आ रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत अभी दुनिया की चौथी बड़ी इकोनॉमी है और 2028 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, 2030 तक भारत दुनिया के उन देशों में भी शामिल हो सकता है, जिन्हें “अपर मिडल इनकम कंट्री” कहा जाता है। यहां पढ़ें पूरी खबर…
