Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन से जारी तेजी आज भी बरकरार रही। दोनों प्रमुख सूचकांक BSE Sensex-NSE Nifty हरे रंग के निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर; निफ्टी 34.15 अंक ऊपर 25,007.25 पर था।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के चलते आज शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के सफल समापन की उम्मीद ने बाजारों को सकारात्मक दायरे में बने रहने में मदद की।
Sensex पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
सेंसेक्स की कंपनियों में इटर्नल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में थे। हालांकि, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे।
Nifty 50 पर इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा-नुकसान
शुरुआती कारोबार में, निफ्टी 50 पर इस समय सबसे ज्यादा लाभ पाने वालों में इटरनल (ज़ोमैटो), अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, सन फार्मा और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शामिल थे। दूसरी ओर, निफ्टी 50 पैक में प्रमुख पिछड़ने वालों में इंफोसिस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और आयशर मोटर्स शामिल हैं।
Larry Ellison की दौलत ने छूआ आसमान, Elon Musk को पीछे छोड़ बने दुनिया के नंबर 1 अमीर
दबाव में रहने वाले शेयरों में इटरनल (ज़ोमैटो), रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, टीसीएस और आईटीसी शामिल हैं, जो सुबह के कारोबार में प्रमुख रहे।
GST 2.0: ‘मुनाफाखोरी’ रोकने की तैयारी! सरकार रखेगी रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम पर पैनी नजर
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे, जबकि हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग कमजोर रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को एक दिन की राहत के बाद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 115.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,004.29 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 67.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। बुधवार को, सेंसेक्स 323.83 अंक या 0.40 प्रतिशत चढ़कर 81,425.15 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 104.50 अंक या 0.42 प्रतिशत बढ़कर 24,973.10 अंक पर रहा था।