जिस बात का डर था वही हुआ। बीते कुछ दिनों से वैक्सीन से जुड़ी पॉजिटिव खबरों की वजह से भारतीय शेयर बाजार को बूस्ट मिल रहा था तो वहीं सोमवार को एक निगेटिव खबर ने निवेशकों को बड़ा नुकसान पहुंचा दिया है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1407 अंक टूटकर 45,553.96 के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह, निफ्टी भी 432 अंक लुढ़कर 13,328 अंक के स्तर पर रहा। इस वजह से कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स पर सभी 30 शेयर लाल निशान पर रहे। आपको यहां बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट मई महीने में आई थी। ये वो वक्त था जब देश में सख्त लॉकडाउन लागू था।

निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ का नुकसान: भारतीय शेयर बाजार की इस सुनामी की वजह से निवेशकों को करीब 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। शुक्रवार 18 दिसंबर को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,85,38,636.70 करोड़ रुपये था। यह आज यानी 21 दिसंबर को घटकर 1,78,79,323 करोड़ रुपये रह गया। कहने का मतलब ये है कि शुक्रवार के मुकाबले सोमवार को निवेशकों की इस रकम में 7 लाख करोड़ रुपये तक की कमी आई है।

इस भगदड़ की वजह: दरअसल, इंग्लैंड सहित यूरोप के कुछ देशों में नए तरह के कोरोना ने दस्तक दी है। इस वजह से इंग्लैंड के कुछ शहरों में सख्त लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है। वहीं, नए तरह के कोरोना वायरस के चलते देश में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इमरजेंसी बैठक की है। जिसके बाद से यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स को बैन कर दिया गया है। बदलते हालात को देखते हुए निवेशकों में डर का माहौल आ गया है और यही वजह है कि सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त बिकवाली रही।