शेयर बाजार इस बार शनिवार को भी खुला है, हमेशा इस दिन बंद रहने वाला मार्केट लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। असल में आज शनिवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 2 विशेष सत्र आयोजित किए हैं। किसी भी तरह की विपरीत स्थिति से निपटने और डिजास्टर मैनेजमेंट साइट की टेस्टिंग करने के लिए इन सेशन का आयोजन हुआ है।
अब समझने वाली बात ये है कि शनिवार को शेयर बाजार खुला जरूर है, लेकिन ये कह देना कि सामान्य दिनों की तरह ही ट्रेडिंग होती दिख जाएगी, तो ऐसा नहीं होने वाला है। आज बाजार में शेयर खरीदने-बीचने की शर्तें अलग रहने वाली हैं। आज असल फोकस इस बात पर है कि आखिर कैसे तकनीकी खराबी या क्रैश होने के बाद भी ट्रेडिग जारी रखी जा सके।
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी मार्च महीने में शनिवार को शेयर बाजार खोला गया था। 2 मार्च को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन की वजह से ही बाजार तब खुला था। इसी तरह जनवरी में भी एक बार शनिवार को शेयर मार्केट ओपन था। यानी कि ये एक पुरानी प्रक्रिया है जो समय-समय होती रहती है।
अब इस बार शनिवार को बाजार खुला है तो सेशन का हाल भी जान लेते हैं। हला सेशन सुबह सवा नौ बजे से सुबह 10 बजे तक चला था, उसमें बीएसई सेंसेक्स मामूली बढ़त के साथ 73,921 अंक पर खुला, वहीं दूसरी तरफ 42 अंक की बढ़त के साथ 73,959 अंक पर बंद हो गया। अगर सेंसेक्स के 30 शेयरों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि 18 हरे निशान में थे, तो वहीं 12 लाल निशान पर रहे। नेस्ले इंडिया में 2.19 फीसदी, हिंडाल्को में 0.70 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प में 0.45 फीसदी, पारवग्रिड में 1.31 फीसदी और ओएनजीसी में 0.92 फीसदी की तेजी देखने को मिली।
जेएसडबल्यू स्टील में 1.54 फीसदी, टाइटन में 0.26 फीसदी , अल्ट्राटेक सीमेंट में 0.37 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.38 फीसदी और आयशर सीमेंट में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल गई।