Budget 2025 Share Market Impact: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश कर दिया है। हालांकि बजट शेयर मार्केट को रास नहीं आया है। लेकिन बजट भाषण के दौरान ही मार्केट में सेंसेक्स लाल निशान में चला गया। बजट पेश होने के बाद मार्केट में गिरावट देखी गई। बजट पेश होने के बाद शेयर मार्केट 300 से भी अधिक अंकों तक गिर गया। हालांकि बंद होने तक इसमें मामूली वृद्धि हुई। बजट के दिन सेंसेक्स मामूली 5 अंक चढ़कर 77,505 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 26 अंकों की गिरावट देखी गई। निफ्टी 23482 पर कारोबार कर रहा था।

जानें टॉप स्टॉक्स की परफॉरमेंस

बजट के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई। दोपहर 2 बजे तक आईआरसीटीसी के शेयर 27 रुपये गिरकर 794.70 रुपये पर कारोबार बंद हुआ। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मामूली बढ़त देखी गई। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर का कारोबार 1 रुपये गिरकर 996.50 रुपये पर बंद हुआ।

टेक कंपनियों में नहीं दिखा उत्साह

बजट का आईटी कंपनियों में खासा उत्साह नहीं देखने को मिला। बजट पेश होने के बाद टीसीएस का कारोबार 39 रुपये गिरकर 4073 पर बंद हुआ। जबकि इन्फोसिस 28 रुपये गिरकर 1851 रुपये पर कारोबार बंद हुआ।

बजट में मिडिल क्लास की बम-बम, 12 लाख तक की कमाई टैक्स फ्री, चेक करें न्यू व ओल्ड टैक्स स्लैब

कृषि क्षेत्र से संबंधित शेयरों में आई तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा के बाद शनिवार को कृषि क्षेत्र से संबंधित शेयरों में 13 प्रतिशत तक की तेजी आई। बीएसई में कावेरी सीड कंपनी का शेयर 13.49 प्रतिशत बढ़कर 1,020.70 रुपये, मंगलम सीड्स 7.09 प्रतिशत बढ़कर 222 रुपये, नाथ बायो-जीन्स 5.77 प्रतिशत बढ़कर 178.60 रुपये, धानुका एग्रीटेक 2.61 प्रतिशत बढ़कर 1,479.35 रुपये और यूपीएल 0.94 प्रतिशत बढ़कर 609 रुपये पर पहुंच गया।

इसके अलावा पारादीप फॉस्फेट्स का शेयर 2.75 प्रतिशत बढ़कर 115.90 रुपये, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का शेयर 0.95 प्रतिशत बढ़कर 164.75 रुपये, बेयर क्रॉप साइंस का शेयर 0.67 प्रतिशत बढ़कर 5,148.25 रुपये पर पहुंच गया। हालांकि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स का शेयर 0.59 प्रतिशत घटकर 501.05 रुपये रह गया और टाटा केमिकल्स का शेयर 0.30 प्रतिशत घटकर 983.85 रुपये रह गया।