Share Market: शेयर बाजार में आज बंपर तेजी के साथ बंद हुआ। दोनों प्रमुख सूचकांक में आज बंपर बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) कारोबार बंद होने के समय हरे रंग के निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 855.30 अंक की छलांग के साथ 79,408.50 अंक पर; निफ्टी 273.90 अंक के लाभ से 24,125.55 अंक पर बंद हुआ।

बैंकिंग स्टॉक आज स्टार परफॉर्मर रहे। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की शानदार कमाई से बैंक निफ्टी इंडेक्स 55,200 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अन्य लाभ पाने वालों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं।

EPS Pension Hike: 1000 रुपये से बढ़कर 7500 रुपये हो जाएगी ईपीएस-95 पेंशन? जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट

विदेशी संस्थागत निवेशकों की लिवाली के साथ कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों के बाद बैंक और आईटी शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 855.30 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79,000 अंक के ऊपर 79,408.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,081.85 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 273.90 अंक यानी 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,125.55 अंक पर बंद हुआ।

Pope Francis Net Worth: अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए पोप फ्रांसिस, जानें सैलरी, नेटवर्थ व कार कलेक्शन की डिटेल

Sensex पर इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा-नुकसान

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एशियन पेंट्स और नेस्ले शामिल हैं। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के शेयर में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसका कारण बैंक का एकीकृत शुद्ध मार्च तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 18,835 करोड़ रुपये रहा।

इन्फोसिस के शेयर में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी आई। इसका कारण कंपनी का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ तिमाही आधार पर 3.3 प्रतिशत बढ़ा है। इसके अलावा, रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब दो प्रतिशत मजबूत हुआ। इससे बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को 4,667.94 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अन्य एशियाई बाजारों का हाल

एशिया के अन्य बाजारों में, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट बढ़त में रहे, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। हांगकांग का बाजार बंद था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। अमेरिका शेयर बाजार ‘गुड फ्राइडे’ के कारण शुक्रवार को बंद रहे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.71 प्रतिशत टूटकर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बृहस्पतिवार को बीएसई सेंसेक्स 1,508.91 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 414.45 अंक की तेजी रही थी। शेयर बाजार शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के कारण बंद थे।