Stocks giving high return in: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले दो-तीन महीने से लगातार Sensex और Nifty दोनों अपने हाई-लेवल से नीचे कारोबार कर रहे हैं। शेयर बाजार की गिरावट से निवेशकों में परेशानी है और बहुत सारे लोगों का पोर्टफोलियो लाल है। लेकिन इस डूबते बाजार में भी कई ऐसे शेयर हैं जो फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

खास बात है कि गिरते शेयर बाजार में भी कुछ ऐसे शेयर्स हैं जो लगातार चढ़ रहे हैं। आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ शेयर्स के बारे में जो पिछले कुछ समय में बड़ा मुनाफा देकर गए हैं।

Waaree Energies

वारी एनर्जीज का आईपीओ कुछ सप्ताह पहले ही आया है। इसका प्राइस बैंड 1503 रुपये था। बीएसई पर यह शेयर 69.66 फीसदी के साथ लिस्ट हुआ था। पिछले सप्ताह इस शेयर में बंपर तेजी दर्ज की गई थी।

सोना हुआ सस्ता, खरीदने का सुनहरा मौका, जानें दिल्ली-मुंबई में आज क्या है लेटेस्ट रेट

पिछले सप्ताह Waaree Energies के शेयर्स 3,570 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि, अभी शेयर 2700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है।

इश्यू प्राइस की तुलना में शेयर अभी तक 100 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। और इसने कुछ दिनों में ही निवेशकों के पैसे को दोगुने से ज्यादा कर दिया।

VA Tech Wabag Ltd

Wabag Ltd का शेयर उन चुनिंदा शेयरों में शामिल है जो गिरते बाजार में भी लगातार ऊपर चढ़ रहा है। पिछले 6 महीने में यह शेयर करीब दो गुना हो चुका है।

EPF मेंबर्स के लिए गुड न्यूज! आधार के बिना ये लोग कर पाएंगे PF फंड क्लेम, जानें लेटेस्ट ईपीएफओ नियम

5 जून 2024 को शेयर का प्राइस 945 रुपये से ऊपर था और आज इसका दाम 1880 रुपये के आसपास है। वहीं पिछले एक साल की अवधि में यह शेयर निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित हुआ है। अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में पैसा लगाया है तो अब तक तीनगुनी कमाई हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: Jansatta.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के निजी विचार और राय हैं। जनसत्ता यूजर्स को सलाह देता है कि वह निवेश का फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड वित्तीय एक्सपर्ट से सलाह लें।