Share market falls: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे से दोनों देशों के बीच भले ही अहम कारोबारी समझौतों की उम्मीद लगाई जा रही है, लेकिन शेयर बाजार में इसे लेकर कोई उत्साह नहीं दिखा है। उल्टे ट्रंप के दौरे के दिन ही बीएसई सेंसेक्स ने 800 अंकों का गोता लगाया है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 251 अंक गिरा है। सोमवार को सेंसेक्स 807 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 40,363 अंकों पर बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी 251.45 अंक लुढ़ककर 11,829 पर आकर ठहरा है। आखिर ट्रंप के दौरे के बीच मार्केट में इस बड़ी गिरावट के क्या कारण हैं,  आइए जानते हैं…

चीन और जापान के मार्केट में गिरावट का असर: एशियाई बाजारों में कोरोना वायरस के चलते बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। चीन के शंघाई और जापान के निक्केई शेयर बाजार में सोमवार को लगातार गिरावट का दौर जारी रहा। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखनो को मिला है।

सोने और डॉलर पर दांव लगा रहे निवेशक: शेयर मार्केट के जानकारों का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते तमाम अर्थव्यवस्थाओं में सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में निवेशक शेयर बाजार में पैसा लगाने से हिचक रहे हैं। इसलिए सोना और डॉलर सुरक्षित निवेश बनकर उभरे हैं।

जीडीपी ग्रोथ में कमी से भी परेशान हैं इन्वेस्टर: इस सप्ताह के अंत तक मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे आने की उम्मीद है। इस साल जीडीपी ग्रोथ के 5 पर्सेंट नीचे जाने की आशंका है। ऐसे में निवेशकों में जीडीपी ग्रोथ में कमी को लेकर भी उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।