Share Market Today: बुधवार (6 जून 2024) को शेयर मार्केट तूफानी तेजी के साथ खुला। भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में जोरदार तेजी देखी गई। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनने के आसार दिखने और मोदी के पीएम बनने की खबर से बाजार को सपोर्ट मिला है और यही वजह है कि निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ्टी तीनों हरे रंग के निशान पर खुले।
सेंसेक्स आज 400 पॉइन्ट की तेजी के साथ खुला जबकि एनएसई निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की तेजी आई। आज सेंसेक्स 75000 के ऊपर खुला जबकि निफ्टी 22,798 के ऊपर खुला।
BHEL के शेयरों में सबसे ज्यादा करीब 10 प्रतिशत का उछाल अब तक हो चुका है। इसके अलावा, ONGC, Adani Ports, Bajaj Fenserv, Bajaj Finance, BPCL, Power Finance, REC, GAIL के शेयरों में भी बढ़त हो रही है।
वहीं Britannia, HUL के शेयरों में नुकसान देखा गया है।