Share Market Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज कारोबार की धीमी शुरुआत हुई। दोनों सूचकांक आज गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 233.98 अंक गिरकर 81,967.18 अंक पर; निफ्टी 60 अंक फिसलकर 25,085.10 अंक पर पहुंचा। लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों सूचकांकों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई और सेंसेक्स 850 पॉइन्ट डाउन हो गया जबकि निफ्टी 150 से ज्यादा अंक गिर गया।
इन शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा-नकसान
LTIMindtree, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, IndusInd Bank और Wipro निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयरों में रहे। वहीं SBI, Coal India, UltraTech Cement, ONGC और NTPC आज 6 सितंबर 2024 को नुकसान में कारोबार करते दिखे।
वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और ताजा विदेशी पूंजी निकासी के बीच घरेलू बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की-225 और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.64 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 688.69 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।
एजेंसी इनपुट के साथ