Share Market News Today: भारतीय शेयर मार्केट में आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बाजार में दो दिन से जारी तेजी पर आज विराम लग गया और आज बाजार लाल रंग के निशान पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 आज (16 अक्टूबर 2024) को 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24997.35 पर खुला। जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.26 फीसदी गिरकर 81,604 पर करोबार करता दिखा। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में घेरलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई।
Share Market Today Updates: निफ्टी पर इन शेयरों को फायदा-नुकसान
Nifty 50 पर आज यानी 16 अक्टूबर को HDFC Life Insurance, Hindalco, BPCL, HDFC Bank और SBI Life सबसे ज्यादा मुनाफे वाले शेयरों में रहे। वहीं estle India, M&M, Trent, TCS और IndusInd बैंक नुकसान के साथ कारोबार करते दिखे।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कोटक महिंद्रा बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स और सन फार्मा के शेयर मुनाफे में रहे।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की 225 नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्ग कॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.42 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,748.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।